Baag Bagicha

गमले में आम का पौधा कैसे लगाएं

आम फलों का राजा होता है और इसे भारत के लगभग हर हिस्से में खाया जाता है । आपने आम का तो पौधा जमीन में लगा बहुत जगह देखा होगा , पर क्या आपको पता है की हम इसे गमले में भी लगा सकते है। इस आर्टिकल में गमले में आम का पौधा कैसे लगाएं के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है।

  • बीज
  • प्रकार
  • मिट्टी
  • पानी
  • खाद
  • तापमान
  • गमला
  • कैसे लगाएं

बीज – वैसे तो आम के पौधें को आप बीज से तैयार कर सकते हैं पर बीज से तैयार किये गए आम के पौधें पर फल आने में बहुत साल लगते है और कई बार इनपर फल भी नहीं आते है। अगर आप बीज से पौधा लगाना चाहते है तो आप आम खाने के बाद इसके गुठलियों को मिट्टी या कोकोपीट में दबा दें। आप हर रोज मिट्टी की जांच कर इसमें नमी बनाये रखें। कुछ दिनों के बाद इसमें से छोटा पौधा निकल जायेगा। पौधा जब लगभग दो फ़ीट का हो जाए तब इसे कीसी बड़े गमले या ग्रो बैग में लगा सकते है।
अगर आप चाहते हैं कि आपके पौधें में जल्दी से फल आए तो हमेशा कलम ( ग्राफ्टेड ) वाले पौधें ही लें। वैसे तो आम में फल 4-5 सालों में आते हैं पर कलम वाले पौधों पर फल 1- 2 साल में ही आने लगते हैं।

प्रकार – पुरे भारत में देखा जाए तो लगभग 1000 तरह कि वैरायटी पायी जाती हैं। प्रत्येक किस्म अलग स्वाद और अलग अलग क्षेत्रों में पायी जाती हैं। आम्रपाली , अम्बिका , हिमसागर , नीलम…..यह कुछ ऐसे वैरायटी हैं जिनको हम गमले में आसानी से लगा सकते हैं।

मिट्टी – गमले में आम का पौधा लगाने के लिए ऐसी मिट्टी तैयार करें जिसमे पानी डालने के बाद एक्स्ट्रा पानी आसानी से बाहर निकल जाए क्योंकि ज्यादा पानी से इसके जड़ो में सरण आने लगता हैं और पौधा कुछ दिनों के बाद मर जाता हैं।। इसके लिए आप 40% मिट्टी ,20% रेत / बालू , 20% कोकोपीट और 20% कम्पोस्ट खाद को अच्छी तरह मिलाकर तैयार कर सकते हैं। मिट्टी की पी. एच. मान 5.5- 7.5 होनी चाहिए।

पानी – आम के पौधें में पानी तभी डालें जब गमले की मिट्टी हल्की सूखी दिखें। बहुत ज्यादा या बहुत कम पानी पौधों के लिए नुकसानदेह हैं। आप इसमें 5 लीटर / पौधा / हफ्ता के हिसाब से पानी दें सकते हैं।

खाद – आम के पौधें लिए सबसे अच्छी खाद कोई भी कम्पोस्ट खाद होती हैं। इसमें आप पुराने सड़े हुए गोबर की खाद , किचेन कम्पोस्ट या वर्मीकम्पोस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आप इसकी मिट्टी बनाते समय ही डाल सकते हैं। केमिकल खाद के इस्तेमाल से बचे क्योंकि यह हमारे सेहत के लिए अच्छा नहीं होता और इसके इस्तेमाल से बहुत सारी बीमारियां भी होती हैं। इसमें आप नीम की खली का प्रयोग हर महीने कर सकते हैं।

तापमान – तापमान की बात करें तो आम के पौधें को 20°C- 38 °C पसंद हैं। इस कारण यह भारत के लगभग सभी जगहों में उगाया जाता हैं। इसमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश , बिहार , कर्नाटक ,गुजरात और पच्छिम बंगाल उगाया जाता हैं। इसमें फूल और फल आने के लिए गमले को ऐसी जगह पर रखें जहाँ दिन भर में पौधें को कम से कम 8 घंटे की धूप मिल सके।

गमला – आम के पौधें के लिए कम से कम 24 इंच का गमला या 15*15 इंच का ग्रोबैग लें।

गमले में आम का पौधा कैसे लगाएं

आज हमलोग इस आर्टिकल में छतपर गमले में आम का पौधा लगाना सीखेंगे । छतपर या छोटे गमले में लगाने के लिए आम्रपाली एक अच्छा वैरायटी है। इसके लिए आप बीस लीटर का बकेट ले सकते हैं । आप चाहे तो पंद्रह बाई पंद्रह के ग्रोबैग में इसे लगा सकते हैं। कोई भी पौधा लगाने से पहले इसमें जरूर चेक कर लें कि इसमें नीचे ड्रेनेज होल है या नहीं। अगर बकेट या ग्रोबैग में ड्रेनेज होल नहीं है तो आप किसी तेज हथियार से इसके नीचे होल बना लें । ध्यान रखें कि होल इतना बड़ा होना चाहिए जिससे गमले का एक्स्ट्रा पानी आसानी से बाहर निकल जाएं। गमले को भरने के लिए आप इसमें सूखे पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि कुछ महीने में सड़कर खाद बन जायेंगे। अब इसमें 40% मिट्टी ,20% रेत / बालू , 20% कोकोपीट और 20% कम्पोस्ट खाद डालकर अच्छी तरह से मिला लें। आप इसमें नीम की खली का भी उपयोग कर सकते हैं जिससे जड़ों में कोई कीड़ा नहीं लग पाएगा । अब आपकी मिट्टी तैयार है। अपने पौधे को लेकर इसे नर्सरी बैग से बाहर निकाल लें। ध्यान रखें पौधा हमेशा ग्राफ्टेड लेना चाहिए। इससे पौधे में जल्दी से फल आते हैं। पौधे के नीचे की मिट्टी को हल्का तोड़ दें ताकि जड़े जल्दी से गमले में फैल सकें। पौधे को गमले के बीचों बीच रख दें और किनारे से मिट्टी भर दें । मिट्टी को हल्का हल्का दबा दें , ध्यान रखें कि मिट्टी को बहुत जोर से नहीं दबाएं ऐसा करने से जड़ों के विकास में दिक्कत होती है। पौधा लगाने के बाद इसमें अच्छे से पानी डालकर दो से तीन दिनों के लिए सेमीशेड में रखने के बाद इसे फूल सनलाइट में रख दें।

ALSO READ :

CLICK BELOW TO WATCH VIDEO

कुछ खास टिप्स –

  • हर साल या दो साल पर पौधों की कटाई – छटाई करना जरुरी है इससे पौधों में हवा का प्रवाह बना रहता है और सूरज की रौशनी सभी ब्रांच तक पहुँचती है।
  • आम के पौधें पर अक्सर मिलीबग्स , एफिड्स और माइट्स लग जाते हैं। इससे बचने के लिए पौधों पर सांफ फंजीसाइड का छिरकाव करें।
  • पौधों पर कई बार दीमक लगने की समस्या आती है। इसके लिए आप पौधें के तने पर चुने का लेप लगा दें।

प्रश्न और उत्तर
प्रश्न – आम का पौधा इंडोर या आउटडोर पौधा है
उत्तर – आम का पौधा आउटडोर पौधा है।
प्रश्न – आम के पौधें पर फल कितने साल में आते है
उत्तर – यदि आपने कलम वाला पौधा लगाया है तो आम के पौधें पर फल लगभग २-३ साल में आते हैं।
गमला – आम के पौधें के लिए कम से कम २४ इंच का गमला या १५ *१५ इंच का ग्रोबैग लें।

Leave a Comment

क्या गर्मियों में जेड प्लांट ( Jade Plant ) की कटिंग लगा सकते हैं ? सदाबहार की देखभाल कैसे करें गुलाब की देखभाल कैसे करें इक्सोरा के पौधों में ज्यादा फूल कैसे पाएं पुरानी मिट्टी में पौधा कैसे लगाएं कागज़ी निम्बू का पौधा कैसे लगाएं 10 सब्जियां जिन्हें छतपर आसानी से लगा सकते हैं Songs of India Care Tips शुभ पौधें जो सभी घर में होने चाहिए एडेनियम में यह काम जरूर करें