Baag Bagicha

गर्मियों में भी खिले रहेंगे आपके पौधे , आजमाएं ये 8 देसी टिप्स

गर्मियों की तपती धूप और बढ़ते तापमान में इंसान ही नहीं, पौधे भी बेहाल हो जाते हैं। इस आर्टिकल में हमलोग ( गर्मियों में भी खिले रहेंगे आपके पौधे , आजमाएं ये 8 देसी टिप्स ) के बारे में जानेंगे। तेज धूप, कम नमी और गर्म हवाएं पौधों की सेहत पर बुरा असर डाल सकती हैं। खासकर जब तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला जाए, तो पौधों का हरा-भरा रूप मुरझाने लगता है और कई बार मर जाते है। लेकिन कुछ देसी और आसान टिप्स अपनाकर आप अपने बगीचे या घर की हरियाली को गर्मियों में भी जिंदा और खूबसूरत बनाए रख सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ देसी उपाय जो आपके पौधों को गर्मी में भी खिला-खिला बनाए रखेंगे।

गर्मियों में भी खिले रहेंगे आपके पौधे , आजमाएं ये 8 देसी टिप्स

गर्मियों में भी खिले रहेंगे आपके पौधे , आजमाएं ये 8 देसी टिप्स

  • सुबह जल्दी या शाम को करें सिंचाई

    गर्मियों में पौधों को पानी देने का सही समय सुबह जल्दी या शाम को होता है। दोपहर के समय दी गई सिंचाई जल्दी वाष्पीकृत हो जाती है और पौधों को उसका पूरा लाभ नहीं मिल पाता। सुबह या शाम को दी गई सिंचाई मिट्टी में गहराई तक जाती है, जिससे पौधे जड़ों तक बेहतर नमी पा सकते हैं।

    • मल्चिंग से बचाएं नमी

    मल्चिंग यानी पौधों की जड़ों के चारों ओर सूखी पत्तियाँ, घास, लकड़ी की छाल या गोबर की खाद बिछा देना। यह मिट्टी की सतह को सीधा धूप से बचाता है, जिससे नमी ज्यादा देर तक बनी रहती है। मल्चिंग न केवल पानी की बचत करता है बल्कि मिट्टी को ठंडा भी बनाए रखता है। इसके लिए आप गार्डन से इकठा किये पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    • देसी खाद और छाछ का इस्तेमाल

    गर्मियों में पौधों को अतिरिक्त पोषण की जरूरत होती है। इसके लिए देसी जैविक खाद जैसे गोबर की खाद, वर्मी कम्पोस्ट और छाछ का स्प्रे उपयोगी होता है। सप्ताह में एक बार छाछ (मट्ठा) को पानी में मिलाकर पत्तियों पर छिड़कने से पौधों को रोगों से लड़ने की ताकत मिलती है और वे हरे-भरे बने रहते हैं। छाछ का इस्तेमाल आप कड़ी पत्ता और नीम्बू के पौधों कर सकते है।

    • छाया का प्रबंध करें

    गर्मी में कुछ पौधे सीधे धूप को सहन नहीं कर पाते। ऐसे में बांस की चटाई, पुराने चादर या जालीनुमा कपड़े से उन्हें आंशिक छाया देना बहुत लाभदायक होता है। खासकर टेराकोटा या प्लास्टिक के गमलों में लगे पौधों को दीवार के सहारे छाया में रखें। आप ग्रीन नेट का इस्तेमाल कर सकते है , इससे सूरज की रोशनी छन्न कर आती है और पौधों को कोई नुकसान नहीं पहुँचता है।

    • गहरे गमले और मिट्टी का सही चयन

    गर्मी में मिट्टी जल्दी सूख जाती है, इसलिए पौधों को गहरे गमलों में लगाना चाहिए ताकि जड़ें गहराई तक फैले और पर्याप्त नमी मिल सके। साथ ही, मिट्टी में थोड़ी मात्रा में बालू और जैविक खाद मिलाने से नमी ज्यादा समय तक बनी रहती है। आप चाहे तो कोकोपीट का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे मिटटी में नमी बानी रहती है और पौधा ख़राब नहीं होता है।

    • ध्यान रखें पत्तियों की सफाई का

    गर्मियों में धूल और गंदगी की वजह से पौधों की पत्तियाँ सांस नहीं ले पातीं। ऐसे में समय-समय पर मुलायम कपड़े से पत्तियों को साफ करते रहना चाहिए। इससे पौधे ताजगी से भरे रहते हैं और उनका प्रकाश संश्लेषण (Photosynthesis) भी बेहतर होता है। गर्मियों में हफ्ते में एक बार पूरे पौधे को उप्पर से पानी दें ताकि वो अच्छे से धूल जाये और पौधे तारो ताज़ा रहें।

    • देसी टॉनिक: नीम का तेल और लहसुन स्प्रे

    गर्मी में कीटों का प्रकोप भी बढ़ जाता है। कीटनाशकों के बजाय देसी उपाय अपनाएं—जैसे नीम के तेल और लहसुन का स्प्रे। यह न केवल कीटों को भगाता है बल्कि पौधों को पोषण भी देता है। नीम का तेल पानी में मिलाकर हफ्ते में एक बार छिड़काव करें। आप 5 ml नीम आयल को एक लीटर पानी में डालकर सभी पौधों पर स्प्रे कर सकते है।

    • पानी का दोबारा उपयोग

    रसोई में बचे हुए चावल के पानी, सब्जियों को धोने के पानी या दाल के मांड को फेंकने के बजाय पौधों को दें। इनमें मौजूद पोषक तत्व पौधों के लिए फायदेमंद होते हैं और यह पानी की भी बचत करता है। इनमे बहुत सरे पोशाक तत्वा होते है।

    निष्कर्ष

    गर्मियों में पौधों की देखभाल करना चुनौतीपूर्ण जरूर है, लेकिन यदि आप ऊपर दिए गए देसी उपाय अपनाते हैं तो आपके पौधे मुरझाएंगे नहीं, बल्कि और भी ताजगी से भर उठेंगे। प्रकृति को थोड़ा सा समय और ध्यान दें, वो आपको हरियाली और सुकून दोनों लौटाएगी। गर्मियों में भी जब आपके पौधे हरे-भरे और खिले रहेंगे, तो न केवल घर सुंदर लगेगा, बल्कि मन भी प्रसन्न रहेगा।

    इसे भी पढ़े :
    गर्मियों में पौधों को पानी देने का सही तरीका

    CLICK BELOW TO WATCH VIDEO :

    Leave a Comment

    क्या गर्मियों में जेड प्लांट ( Jade Plant ) की कटिंग लगा सकते हैं ? सदाबहार की देखभाल कैसे करें गुलाब की देखभाल कैसे करें इक्सोरा के पौधों में ज्यादा फूल कैसे पाएं पुरानी मिट्टी में पौधा कैसे लगाएं कागज़ी निम्बू का पौधा कैसे लगाएं 10 सब्जियां जिन्हें छतपर आसानी से लगा सकते हैं Songs of India Care Tips शुभ पौधें जो सभी घर में होने चाहिए एडेनियम में यह काम जरूर करें