Baag Bagicha

ग्रो बैग क्या है और इनमें पौधे कैसे लगाएं : 5 फायदे और नुक्सान

बागवानी ( Gardening ) के क्षेत्र में ग्रो बैग्स (Grow Bags) एक क्रांतिकारी खोज साबित हुआ है। ग्रो बैग्स में पौधे लगाने से पहले हमें यह जानना जरुरी है कि ग्रो बैग क्या है और इनमें पौधे कैसे लगाएं : 5 फायदे और नुक्सान। ग्रो बैग्स खासकर उन लोगो के लिए जिनके पास कम जगह है जैसे कि छत, बालकनी या छोटी जगहों में गार्डनिंग करते हैं उनके लिए बहुत अच्छा विकल्प है। यह वजन में बहुत हेक होते है जिससे छतपर कोई ज्यादा भार नहीं परता है। ग्रो बैग्स एक सस्ता, टिकाऊ और उपयोगी विकल्प बनकर उभरा है।

इस लेख में हम विस्तार से जानेंगे:

  • ग्रो बैग क्या है ?
  • ग्रो बैग्स की विशेषताएं:
  • ग्रो बैग्स के प्रकार
  • बड़े ग्रो बैग को कैसे भरें ?
  • इनमें पौधे कैसे लगाएं ?
  • रख-रखाव और सावधानियाँ
  • ग्रो बैग्स के 5 फायदे और नुकसान
ग्रो बैग क्या है और इनमें पौधे कैसे लगाएं : 5 फायदे और नुक्सान
1. ग्रो बैग्स (Grow Bags) क्या है ?

ग्रो बैग्स ऐसे थैले होते हैं जो छतपर पौधे लगाने के लिए बनाए जाते हैं। ये थैले कपड़े, जूट, पॉलीप्रोपाइलीन या HDPE सामग्री से बने होते हैं। ये न केवल पौधों की जड़ों को हवा पहुँचाते हैं, बल्कि उनमें जल निकासी (ड्रैनेज) की भी सही व्यवस्था होती है। यह थैले हल्के और टिकाऊ होते हैं।

2. ग्रो बैग्स की विशेषताएं :
  • हल्के वजन के होते हैं
  • इसे एक जगह से दूसरे जगह ले जाना आसान है
  • पानी का उचित बहाव सुनिश्चित करते हैं
  • पौधों की जड़ों को सड़ने से बचाते हैं
  • इसे दोबारा इस्तेमाल में लाया जा सकता है
  • पर्यावरण के अनुकूल होते हैं
  • जल्दी ख़राब नहीं होते हैं
3. ग्रो बैग्स के प्रकार :

आकार (Size) के अनुसार:

  • छोटे ग्रो बैग: ( 9*9 इंच )
    जिसमे आप छोटे फूल, तुलसी, मिर्ची आदि के के पौधे लगा सकते है।
  • मध्यम ग्रो बैग्स : ( 12*12 इंच )
    जिसमे आप बड़े पौधे जैसे टमाटर, गुलाब , मोगरा ,क्रोटन आदि लगा सकते हैं।
  • बड़े ग्रो बैग ( 18* 18 इंच , 24 x 24 इंच या उससे अधिक ) :
    इनमे आप लौकी, बैगन, निम्बू और फल वाले पौधों को लगा सकते हैं।

सामग्री के अनुसार:

  • फैब्रिक या जुट वाले ग्रो बैग
  • HDPE ग्रो बैग ( टिकाऊ, और अलग अलग रंगों में ,ज्यादा तर हरे रंग के आते हैं )
  • कोको ग्रो बैग , जो की नारियल के छिलकों से बनाए जाते हैं ( जैविक और प्राकृतिक )
4. बड़े ग्रो बैग्स (Grow Bags) को कैसे भरें ?
बड़े ग्रो बैग भरना एक महत्वपूर्ण काम है क्योंकि यदि आप सही तरीके से इसे नहीं भरते तो पौधा स्वस्थ नहीं रह पाएगा। शहरों में मिट्टी की कमी भी होती है , इस कारण बड़े बैग को भरने में दिक्कत आती है। नीचे के सतह पर एक परत पत्थर या ईंट के टुकड़े डालें जिससे अतिरिक्त पानी निकलने में आसानी होगी। इसके बाद इसके उप्पर में किचन से निकलने वाले गीले कचरे जैसे सब्जियों और फलों के छिलकों का एक लेयर बनाएं।अगर आपके पास कार्डबोर्ड या पेपर के टुकड़े है तो एक लेयर उसका भी बना लें। अब एक अच्छी सॉयल मिक्स जिसमे [ 40% बागवानी मिट्टी (garden soil) , 30% गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट , 20% रेत या कोकोपीट (ड्रैनेज के लिए) , 10% नीम खली, बोन मील या सरसों खली (उर्वरक के लिए) ] हो सबको अच्छे से मिला लें। ग्रो बैग्स में सबसे ऊपर इसी सॉयल मिक्स का लेयर डालें।
5. ग्रो बैग में पौधे कैसे लगाएं ?

अब जब ग्रो बैग भर गया है, तो उसमें पौधे लगाने का तरीका जान लेते हैं :

बीज से पौधे लगाना :
मिट्टी की ऊपरी परत में थोड़ा सा 1-2 सेंटीमीटर गहरा गड्ढा करें।
अच्छी क्वालिटी (quality ) का बीज डालें और हल्के हाथों से मिट्टी से ढक दें।
किसी स्प्रे बोतल या धीरे-धीरे पानी दें, ताकि इसके ऊपर की मिट्टी नहीं हट पाए।
ग्रो बैग को छायादार जगह पर रखें जब तक बीज अंकुरित न हो जाएं।

नर्सरी से लाए गए पौधे लगाना :
पौधे को पुराने गमले या नर्सरी बैग से ध्यान से निकालें ध्यान रखें की पौधे की जड़ें न टूटें।
ग्रो बैग की मिट्टी में गड्ढा बनाएं और पौधा लगाएं।
मिट्टी से चारों ओर हल्के हाथों से दबा दें ताकि जड़ें अच्छे से सेट हो जाएं।
पानी दें और इसे कुछ दिनों के लिए छांव में रखें।
4 -5 दिनों के बाद पौधे को धुप में रख दें।

कौन कौन पौधे बड़े ग्रो बैग्स में लगा सकते हैं :
सब्जियाँ: टमाटर, बैगन, मिर्च, भिंडी, लौकी, कद्दू, धनिया, पालक
फल: नींबू, पपीता, स्ट्रॉबेरी (छोटे ग्रो बैग्स में) , अमरुद ,आम , चीकू आदि
फूल: गेंदा, गुलाब, अपराजिता, कनेर गुड़हल आदि

ग्रो बैग क्या है और इनमें पौधे कैसे लगाएं : 5 फायदे और नुक्सान
6. ग्रो बैग्स की देखभाल कैसे करें ?

बहुत भारी ग्रो बैग को बार-बार इधर-उधर न खिसकाएं , इससे बैग खराब भी हो सकता है।
समय-समय पर ग्रो बैग्स से खरपतवार को हटाते रहें।
बारिश के मौसम में ज्यादा पानी रुकने न दें।
ग्रो बैग फटने लगे तो पौधे को किसी दूसरे बैग में लगा दें।

7. ग्रो बैग्स (Grow Bags) के 5 फायदे और नुकसान
  • फायदे :
  • कम जगह में बागवानी : बालकनी, छत, आंगन जैसी छोटी जगहों के लिए यह बहुत उपयोगी है।
  • ड्रैनेज सिस्टम: अतिरिक्त पानी आसानी से बाहर निकल जाता है।
  • जड़ों को ऑक्सीजन: पौधों की जड़ें हवा ले पाती हैं, जिससे उनका विकास अच्छा होता है।
  • वजन में बहुत हल्का होता है , इस कारण इसे खिसकाने में ज्यादा दिक्कत नहीं आती है
  • लंबे समय तक चलने वाले : एक ग्रो बैग 4-5 साल तक चल जाता है।
  • नुकसान
  • ग्रो बैग्स की दीवारें पतली होती हैं, जिससे गर्मियों में मिट्टी जल्दी सूख जाती है
  • जब पौधों की रुट बाउंड हो जाती है तब इसे बैग्स से निकलने में दिक्कत आती है
  • ग्रो बैग्स को रखने के लिए हमेशा स्टैंड की जरूरत होती है नहीं तो छतपर सीलन की समस्या आने लगती है
  • सजावटी पौधों के लिए ग्रो बैग्स उतने सुंदर नहीं लगते जितने सिरेमिक या मिट्टी के गमले।
  • बार बार बैग्स को सिफ्ट करने से जल्दी से फट जाते हैं

निष्कर्ष :

ग्रो बैग्स (Grow Bags) एक आधुनिक और टिकाऊ तरीका है जिससे आप अपने घर में ही ताजे फल, सब्जियाँ और फूल उगा सकते हैं। बड़े ग्रो बैग्स में आप लगभग किसी भी प्रकार का पौधा उगा सकते हैं — बस आपको सही मिट्टी की मिश्रण बैग्स में डालें , उचित देखभाल करनी है और पौधे की आवश्यकताओं के अनुसार पानी और खाद देनी है। यदि आप गार्डनिंग शुरू करने जा रहे हैं या पहले से करते हैं, तो ग्रो बैग्स को अपनी गार्डनिंग की सूची में जरूर शामिल करें। ये न केवल आपके पौधों को एक स्वस्थ वातावरण देते हैं, बल्कि गार्डन को भी सुंदर बनाते हैं।

इसे भी पढ़ें :
मानसून ( बारिश ) के मौसम में लगाए जाने वाले फूल : 10 Flowers That Grow In Rainy Season
मॉनसून में छत पर कौन-कौन सी सब्जियाँ लगाएँ : 10 Best Rainy Season Vegetables

वीडियो देखने के लिए निचे क्लिक करें

  1. ग्रो बैग्स में कौन कौन से पौधे लगा सकते हैं ?

    ग्रो बैग्स में सभी तरह के फूल , फल और सब्जियां लगा सकते हैं

  2. ग्रो बैग के क्या फायदे हैं ?

    यह बहुत हल्के और टिकाऊ होते हैं

  3. आप कितनी बार ग्रो बैग्स का उपयोग कर सकते हैं ?

    ग्रो बैग्स का उपयोग बार बार किया जा सकता है। इसको हम लगभग 5-6 सालों तक इस्तेमाल कर सकते हैं

Leave a Comment

क्या गर्मियों में जेड प्लांट ( Jade Plant ) की कटिंग लगा सकते हैं ? सदाबहार की देखभाल कैसे करें गुलाब की देखभाल कैसे करें इक्सोरा के पौधों में ज्यादा फूल कैसे पाएं पुरानी मिट्टी में पौधा कैसे लगाएं कागज़ी निम्बू का पौधा कैसे लगाएं 10 सब्जियां जिन्हें छतपर आसानी से लगा सकते हैं Songs of India Care Tips शुभ पौधें जो सभी घर में होने चाहिए एडेनियम में यह काम जरूर करें