Baag Bagicha

7 जरूरी टिप्स जिससे आपके पौधे सालों साल चलेंगे

हमलोग पौधें तो लगा लेते हैं पर वह कुछ दिनों में मर जाते हैं क्यूंकि हर पौधें की जरूरत अगल अलग होती हैं। इस आर्टिकल में हमलोग ऐसे 7 जरूरी टिप्स जिससे आपके पौधे सालों साल चलेंगे के बारे में जानेंगे।

7 tips for gardening
  • धूप: अलग अलग पौधे को अलग अलग धूप की जरूरत होती है। आप पौधों को उसकी लाइट की जरूरत के अनुसार इनडोर या आउटडोर रखें।
  • खाद: पौधों को पनपने के लिए उसमें समय समय पर खाद की जरूरत होती है। जब पौधे का ग्रोइंग सीजन स्टार्ट होता है तब उसे सबसे ज्यादा खाद की जरूरत पड़ती है। फूल वाले पौधे को अपेक्षाकृत ज्यादा खाद की जरूरत होती है। गर्मियों में आप कोशिश करें कि पौधों में लिक्विड खाद डालें।
  • पानी: पौधों में पानी का विशेष ख्याल रखें। ठंड के मौसम में पौधों को कम पानी की जरूरत होती है और गर्मियों में अधिक। पौधों में कभी भी ओवरवाटरिंग या अंडरवाटरिंग ना करें। कैक्टस और स्कूलेंट्स को कम पानी की जरूरत होती है। इसलिए उन्हें बाकी पौधों से अलग रखें ताकि कभी भी इनमें ओवरवाटरिंग ना हो।
  • शेड: अगर बहुत तेज धूप हो तो पौधों के ऊपर ग्रीन नेट जरूर लगाएं। इससे पौधे गर्मियों में तेज धूप और गर्म हवाओं से बचे रहेंगे।
  • कीटों से बचाव: पौधों में कीड़े लगना आम बात है। इसलिए हर 15 से 20 दिन में पौधों के ऊपर नीम ऑयल का स्प्रे जरूर करें। अगर किसी पौधे में ज्यादा कीड़े लग गए है तो उसका उचित उपचार करें।
  • कटाई–छटाई: समय समय पर पौधों की कटाई छटाई भी जरूरी है। पौधे के ग्रोइंग सीजन शुरू होने से पहले उसकी अच्छी तरह छठे कर दें। पौधा जब डोरमेंसी में जाता है तब उसकी छटाई ना करें। जब पौधे में फूल खिल कर मुरझा जाए तब उसे काट कर हटा दें।
  • रिपोंटिंग: अगर पौधा एक हीं गमले में बहुत दिनों से लगा है तो हो सकता है कि उसकी जड़े गमले में पूरी तरह फैल गई हो। इससे पौधे का विकास रुक जाता है। इसलिए 2 से 3 साल में एक बार पौधे को पहले से थोड़े बड़े गमले में ट्रांसप्लांट कर दें या फिर उसके जड़ों की कटाई छटाई कर के फिर से उसी गमले में लगा दें।

इन कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके आप अपने पौधों की अच्छी तरह देखभाल कर सकते है।

इसे भी पढ़ें

Click here to watch video:

Leave a Comment

क्या गर्मियों में जेड प्लांट ( Jade Plant ) की कटिंग लगा सकते हैं ? सदाबहार की देखभाल कैसे करें गुलाब की देखभाल कैसे करें इक्सोरा के पौधों में ज्यादा फूल कैसे पाएं पुरानी मिट्टी में पौधा कैसे लगाएं कागज़ी निम्बू का पौधा कैसे लगाएं 10 सब्जियां जिन्हें छतपर आसानी से लगा सकते हैं Songs of India Care Tips शुभ पौधें जो सभी घर में होने चाहिए एडेनियम में यह काम जरूर करें