Baag Bagicha

Flowering Plants : 5 पौधें जो सालभर खिलते हो

फूल हमारे जीवन में खुशियों और रंगों का समावेश करते हैं। फूलों को देखने से हमारा मन खुश रहता है और हमे तनाव से भी छुटकारा मिलता है। यदि आप ऐसे Flowering Plants की तलाश में हैं जो पूरे साल खिलते हो, तो आप सही जगह पर आएं हैं। आज मैं आपको ऐसे (Flowering Plants : 5 पौधें जो सालभर खिलते हो )के बारे में बताऊंगा। ऐसे फूल न केवल आपके बगीचे को सजाते हैं, बल्कि घर के अंदर भी ताजगी और सुगंध भरते हैं। इस आर्टिकल में बताये गए फूल साल के एक दो महीने छोड़ साल भर खिलते है।

सालभर खिलने वाले फूलों के नाम……

1. सदाबहार / Vinca
2. गुलाब / Rose
3. बोगेनवेलिया / Bougainvelliea
4. गुड़हल / Hibiscus
5. इक्सोरा / Ixora

1. सदाबहार / Vinca

जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा हैं की यह पौधा पूरे सालभर हरा भरा रहता हैं और इसपर सालभर फूल आते हैं। इसी कारण इसे सदाबहार कहा जाता हैं। सदाबहार का पौधा सभी मौसम और सभी तरह की मिट्टी में लग सकता है। इसे आप इसके बीज , कटिंग या किसी नजदीकी नर्सरी से पौधा लेकर लगा सकतें हैं। इसे लगाने के लिए आप कम से कम 8 इंच या उससे बड़ा गमला लें ताकि उसमे पौधे का विकास अच्छी तरह हो पाएं। सदाबहार बहुत सारे रंगों में आतें हैं जैसे की पिंक , उजला , ऑरेंज , पर्पल और भी कई सारे रंग। पौधे को घना बनाने के लिए इसकी पिंचिंग करें। जब पौधा 8 -10 इंच का हो जाएँ तब आप इसकी पहली पिंचिंग करें। ऐसा आप 2 -3 बार कर सकतें है जिससे पौधा एक दम घना हो जायेगा और इनपर बहुत सारे फूल आएंगे।

2. गुलाब / Rose

हम सबका सबसे पसंदीदा पौधा है , जो की अपने सुन्दर-सुन्दर रंग और खुशबू के लिए जाना जाता है। गुलाब को आप कटिंग या नर्सरी से लाकर लगा सकतें हैं। इसे आप 12 इंच के गमले में लगाएं। गुलाब के पौधे को बीच बीच में प्रूनिंग करने की जरूरत होती हैं, जिससे इनपर नए नए ब्रांचेज निकलते हैं और उनपर बहुत सारे फूल आते हैं। गुलाब के पौधे को हर महीने खाद की जरूरत परती हैं। इसके लिए सबसे अच्छी खाद सड़े हुए गोबर की खाद हैं। इसके अलावा आप इसमें बोन मील पाउडर का इस्तेमाल कर सकतें हैं। गालब के पौधे में आप इस्तेमाल किये चाय की पत्तियों को भी डाल सकतें हैं। चाय बनाने के बाद पत्तियों को अचे से धोकर सूखा लें। अब आप इनको हर महीने एक से दो चम्मच खाद अपने 12 इंच के गमले में डाल सकतें हैं जिससे इनपर बहुत सारे फूल खिलेंगे और आपका बगीचा फूलों से भर जायेगा।

3. बोगेनवेलिया / Bougainvelliea

यह एक ऐसा पौधा हैं जो की एक बार खिलने के बाद लगभग एक महीने तक खिला रहता हैं। इसके फूल गुच्छों में आते हैं जो की देखने में मनमोहक लगते है। बोगेनवेलिया एक बेल जैसा पौधा हैं जिसे थोड़े बड़े गमले की जरूरत होती हैं। आप इसे 15 इंच के गमले में लगाए क्यूंकि इसका पौधा थोड़ा बड़ा होता हैं। इसे आप बेल की तरह बड़ा कर सकतें हैं या फिर आप इसकी कटिंग कर इसे एक पेड़ जैसा आकार दें सकतें हैं। जब पौधे पर फूल आकर झड़ जाए तब आप इसके टीप को काटकर हटा दें और इसकी मिट्टी की अच्छी तरह गुराई कर इसमें कम्पोस्ट खाद जैसे किचन कम्पोस्ट , वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की खाद डाल दें। ऐसा करने से पौधे की नुट्रिशन की जरूरत पूरी हो जाएँगी और पौधा वापस से फूल देने के लिए खुद को तैयार करेगा ।

4. गुड़हल / Hibiscus

इसके फूल देखने में सुन्दर तो लगते ही है और यह पूजा पाठ में बहुत ज्यादा काम आतें हैं। इसको लगाने के लिए आप कम से कम 12 इंच का गमला लें। गुड़हल के पौधे को थोड़ी जयदा खाद की जरूरत होती है। इसमें हर महीने कम्पोस्ट वाली खाद जरूर डालें। इसमें ज्यादा फूल पाने के लिए सरसों की खली का लीकविड खाद डालें। आप 50 ग्राम सरसों की खली को लेकर एक लीटर पानी में दो से तीन दिनों के लिए डालकर इसे ढककर छोड़ दें। दो दिन बाद इसमें दस लीटर पानी मिलकर हर पंद्रह से बीस दिन पर अपने गुड़हल के पौधे में डालें। इससे आपको बहुत अच्छा रिजल्ट देखने मिलेगा और आपका गुड़हल का पौधा फूलों से भर जायेगा। गुड़हल का पौधे में पानी तभी डालें जब इसके गमलें की मिटटी हलकी सुखी दिखें।

5. इक्सोरा / Ixora

जितना सुन्दर इस पौधे का नाम है उतना ही सुन्दर यह पौधा देखने में लगता है। इसके लाल,पीले, सफ़ेद रंग के फूल गुच्छों में बहुत ही सुन्दर लगतें हैं। इसके दो वैरायटी के पौधे आते है , एक पौधा जो की साइज में बड़ा होता है और एक ड्राफ वैरायटी जिसके पौधें छोटे होते है। इसे लगाने के लिए आप बारह इंच या इस से बड़े साइज का गमला ले सकतें हैं। इस पौधें के मिट्टी में थोड़ी नमी बनाये रखें इससे इसके फूल जल्दी से नहीं झरते हैं और इसके फूल लम्बे समय तक खिले रहतें हैं। एक बात का जरूर धयान रखें जब इसके फूल खिलने क बाद पूरी तरह से झाड़कर गिर जाएँ तब आप इसके टीप को काटकर हटा दें ताकि वह से नया ब्रांच निकल सकें और उसपर वापस से फूल आएं।

Also watch :

Leave a Comment

क्या गर्मियों में जेड प्लांट ( Jade Plant ) की कटिंग लगा सकते हैं ? सदाबहार की देखभाल कैसे करें गुलाब की देखभाल कैसे करें इक्सोरा के पौधों में ज्यादा फूल कैसे पाएं पुरानी मिट्टी में पौधा कैसे लगाएं कागज़ी निम्बू का पौधा कैसे लगाएं 10 सब्जियां जिन्हें छतपर आसानी से लगा सकते हैं Songs of India Care Tips शुभ पौधें जो सभी घर में होने चाहिए एडेनियम में यह काम जरूर करें