एडेनियम - इसे हफ्ते में एक या दो बार पानी दें
जेड - यह वास्तु के हिसाब से बहुत ही शुभ माना जाता है
एलोवेरा - यह एक रसीला और औषधीय पौधा है
कैक्टस - यह अत्यधिक सूखा सहन कर सकता है
कलान्चो - इसके फूल बहुत ही लम्बे समय के लिए रहते है
पोनीटेल पाम - इसे अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में लगाना चाहिए
स्नेक प्लांट - इसे कम पानी के साथ कम धूप की जरूरत होती है
एगेव - इसे हफ्ते में एक बार ही पानी की आवश्यकता होती है
रबर प्लांट - यह पौधा 10 -15 साल तक जिन्दा रहता है
सागो पाम - इसे हफ्ते में एक बार पानी की जरूरत होती है