Baag Bagicha

अक्टूबर में लगाए जाने वाले फूल के पौधे

अक्टूबर में लगाए जाने वाले फूल के पौधे जो की सर्दियों में आपके गार्डन को रंग बिरंगे फूलों से भर देंगें। पौधे जैसे गेंदा , गुलदाउदी , गुलाब , डहेलिया , पुटूनिया आदि लगा सकतें है। आज हम इनको लगाने का तरीका जैसे इनकी मिट्टी, गमलों का चुनाव , पौधे की देखभाल के बारे में जानेंगे। यह महीना इन पौधों को लगाने का सबसे अच्छा समय है।

अक्टूबर में आसानी से लगाए जाने वाले 5 फूल पौधें …..

  • 1. गेंदा
  • 2.गुलदाउदी
  • 3.गुलाब
  • 4.डहेलिया
  • 5.पुटूनिया

1. गेंदा

गेंदा पुरे भारत में मिलने वाला सबसे कॉमन पौधा है। यह पौधा सजावट से लेकर सभी तरह के पूजा पाठ में काम आता है। इसे आप बीज या कटिंग के द्वारा लगा सकतें हैं। इसके बीज आप मार्किट से लाकर लगा सकतें हैं। अगर आपके पास इसके बीज नहीं है तो आप पूजा में इस्तेमाल किये गए बीजों को सुखाकर एक अच्छी पोटिंग मिक्स जिसमे 50% कोकोपीट और 50% कम्पोस्ट मिला हो उस में लगा सकतें हैं। बीजों के लगाने के लगभग 7 -10 दिनों के बाद इसमें से पौधे निकल जायेंगे। जब पौधा 4 -5 इंच का हो जाएँ तब आप इसको किसी 10 इंच के गमलें में लगा सकतें हैं।

2.गुलदाउदी

गुलदाउदी यह एक बेहद ही खूबसूरत पौधा है। देखने में इसके फूल छोटे सूरज मुखी की तरह होते है। इस पौधे को भी पूरी सूरज की रौशनी पसंद है। इसे भी आप कटिंग या पास के किसी नर्सरी से इसका छोटा पौधा लेकर लगा सकतें है। इसके कटिंग लगाने के लिए सबसे अच्छा माध्यम रेत या बालू है। हेल्दी पौधे से एक ब्रांच तोड़कर , उसके निचे के पत्तों को हटा लें और उसमे एलोवेरा लगाकर रेत में लगा दें। लगभग 15 दिनों में इसमें जड़ो का विकास हो जायेगा। इसके बाद आप इसे 10-12 इंच के गमले में ट्रांसफर कर दें। एक महीने बाद इसमें फूल आने लगेंगे। एक बात का ध्यान रखें , पौधें को घना बनाने के लिए इसकी पिंचिंग जरूर करें

3.गुलाब

यह पौधा सभी गार्डनर की पहली पसंद होती है। इसके फूल जितने देखने में अच्छे लगते है उतने ही खुशबूदार भी होते है। इसी कारण इसे फूलों का राजा कहा जाता है। वैसे तो इसमें साल भर फूल आतें है पर उस समय फूलों सा साइज बहुत छोटा होता है। इसका बेस्ट फ्लॉवरिंग का समय नवम्बर से लेकर मार्च तक का है। इसको लगाने के लिए 50% मिट्टी , 20 % रेत और 30% गोबर की खाद का इस्तेमाल करें। गोबर की खाद गुलाब के लिए सबसे अच्छी खाद होती है। इसे आप कम से कम 12 इंच के गमले में लगाएं। इसे भी आप कटिंग या नर्सरी से पौधा ला कर लगा सकतें हैं। अभी कोशिश करें की सीधा पौधा ही लगाएं ताकि नवम्बर से इसमें फूल आना शुरू हो जाएँ।

4.डहेलिया

डहेलिया के फूल बहुत सारे अलग अलग रंगों में आते है। इसको आप इसके बल्ब या बीज से लगा सकतें हैं। अगर आप इसे इसके बल्ब से लगा रहें हैं तो बल्ब लगाने से पहले इसे किसी भी fungicide के घोल में 5-10 मिनट तक इसे डालकर छोड़ दें। ऐसा करने से इसमें फंगस लगने की संभावना बहुत कम हो जाती है और पौधे का अच्छे से जर्मिनेट होता है। इसे आप 12-14 इंच के गमले में लगाएं क्योकि इसका पौधा और फूलों का आकर बहुत बड़ा होता है।

5.पेटूनिया

पेटूनिया की जड़े बहुत ज्यादा नहीं फैलती है, इस कारण आप इसे 8-10 इंच तक के गमले में लगा सकतें हैं। गमलों को ऐसी जगह रखें जहाँ दिन भर की धूप आती हो। पेटूनिया की मिट्टी में नमी बनाये रखें , एक बात का ध्यान रखें ज्यादा पानी से पौधों के जड़ो को नुकसान पहुंच सकता हैं। इसका फ्लॉवरिंग का समय नवंबर से लेकर मार्च तक का होता हैं। यह आपको बहुत सारे रंगों में देखने को मिलेंगे जैसे लाल , पीला, नीला, बैंगनी , सफ़ेद आदि। इसे आप हैंगिंग पॉट में भी लगा सकतें हैंhttps://hindi.thebetterindia.com/urban-gardening/winter-flowers-to-grow-in-your-garden-in-october/

तो दोस्तों आप भी अभी इन सारे फूलों को अपने बगीचे में लगा लें ताकि आपको आने वाले समय में एक से बढ़कर एक फूल देखने को मिले और इनको देख कर आपका मन खुश हो जाएँ

Leave a Comment

क्या गर्मियों में जेड प्लांट ( Jade Plant ) की कटिंग लगा सकते हैं ? सदाबहार की देखभाल कैसे करें गुलाब की देखभाल कैसे करें इक्सोरा के पौधों में ज्यादा फूल कैसे पाएं पुरानी मिट्टी में पौधा कैसे लगाएं कागज़ी निम्बू का पौधा कैसे लगाएं 10 सब्जियां जिन्हें छतपर आसानी से लगा सकते हैं Songs of India Care Tips शुभ पौधें जो सभी घर में होने चाहिए एडेनियम में यह काम जरूर करें