क्या गर्मियों में जेड प्लांट ( Jade Plant ) की कटिंग लगा सकते हैं ?

हाँ, गर्मियों में जेड प्लांट की कटिंग लगाई जा सकती है

स्वस्थ पौधा चुनें: जिसमें रोग या कीट न हों

कटिंग लेने के लिए साफ और धारदार चाकू या कैंची का प्रयोग करें

4-6 इंच की शाखा काटें

कटिंग के निचले हिस्से से पत्तियाँ हटा दें

सामान्य बगीचे की मिट्टी में 50% रेत मिला दें 

शुरुआत में एक छोटा, छेद वाला गमला लें ताकि पानी जमा न हो

कटिंग लगाने के बाद मिट्टी में हल्का पानी दें